बरखा !
बरखा !
मेरे गाँव आना
धान, गेंहू, लाई और सरसों के लिए।
आडू, दाडिम, किल्मोडी और घिंघारू के लिए।
बरखा !
मेरे गाँव आना
मेरे लिए न सही,
एक ही खेत वाले
हरिया के लिए
कूदाल से खोदकर बोने वाली
गाऊली ताई के लिए।
बरखा !
मेरे गाँव आना
चौमास ही नही,
बारह माँस आना।
बरखा !
मेरे गाँव आना
धान, गेंहू, लाई और सरसों के लिए।
आडू, दाडिम, किल्मोडी और घिंघारू के लिए।
बरखा !
मेरे गाँव आना
मेरे लिए न सही,
एक ही खेत वाले
हरिया के लिए
कूदाल से खोदकर बोने वाली
गाऊली ताई के लिए।
बरखा !
मेरे गाँव आना
चौमास ही नही,
बारह माँस आना।